लखनऊ : उत्तर प्रदेश का गृह विभाग तीन साल से जमे आईपीएस अफसरों को हटाकर नई तैनाती देने का विचार कर रहा है। इस साल रिटायर होने वाले अफसरों को फील्ड से हटाकर किसी दूसरी इकाइयों में भेजा जाएगा। गृह विभाग में इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि तीन साल से एक ही पद पर जमे अफसरों को हटाने के लिए शीर्ष स्तर से निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी किसी भी इकाई में तैनात हो,उसे नई तैनाती देने के लिए गृह विभाग ने विचार शुरू कर दिया है। ऐसे अफसरों की सूची भी तैयार की जा रही है। ऐसे अधिकारियों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है।
इस वर्ष चार आई जी रिटायर्ड होंगे:-
इस साल रिटायर होने वाले अफसरों में चार रेंज के आईजी भी शामिल हैं। इनमें बरेली के आईजी राजेश पांडेय, मिर्जापुर के आईजी पीयूष श्रीवास्तव, बस्ती के आईजी अनिल कुमार राय और झांसी के आईजी सुभाष सिंह बघेल शामिल हैं। एसपी या डीआईजी रैंक का कोई भी अफसर 2021 में रिटायर नहीं हो रहा हैं। वाराणसी और आगरा रेंज में भी नए आईजी की तैनाती होगी। क्योंकि इन दोनों रेंज में तैनात आईजी एडीजी के पदों पर प्रोन्नति पा चुके हैं।