मेरठ- एक दशक से अधिक समय से समस्त भारत और नेपाल में पर्यावरण सरक्षंण व् संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान ग्रीन केयर सोसायटी के द्वारा समाज और परिवार के निर्माण में महिलाओं की महत्ती भूमिका को समर्पित एक सम्मान समारोह का आयोजन आज डिजाइन एंड क्रिएशन, रोशनपुर डोरली, इंद्रप्रस्थ एस्टेट के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेरठ की सामाजिक, साहित्यिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगानगर थानाध्यक्ष देवेश शर्मा उपस्थित रहे। आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉ. सरोजिनी तन्हा , कवियत्री, डॉ. राम गोपाल भारतीय , शुभम त्यागी कवियत्री, सुमनेश सुमन , डॉ. गौरव पाठक, प्रशांत कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, संजय कुमार शर्मा, डा. डी. वी. कपिल, सलीम अहमद पत्रकार, विक्रांत , डा विशाल शर्मा , पवन वर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, रीना शर्मा, इंदु प्रजापति, सीमा शर्मा , सीमा कौशिक , पूजा रावत , शैली मलिक, मोना मित्तल, मोनिका शर्मा, विशाखा शर्मा, अर्चना शर्मा, शुभम शर्मा , रजत कुमार शर्मा , अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया गया । ग्रीन केयर सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ विजय पंडित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया ।
previous post