मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से अपनी मुहिम “पानी की बात” के तहत जल चौपाल लगाई गई। टीम ने रोहटा रोड़ के फाजलपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। चौपाल लगाकर लोगों को यह समझाया गया कि आज पानी को बचाना बहुत जरूरी है, आने वाले भविष्य के लिए पानी बचाना ही होगा नहीं तो भविष्य में पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी। सभी को यह बताया गया कि लगातार गिरते भूजल को रोकने के लिए और स्तर को बढ़ाने के लिए हमें अपने आसपास के तालाब, जोहड़ आदि को संरक्षित करना होगा और इसके साथ ही आसपास व्यर्थ बहते पानी को बहने से बचाना भी होगा। इस दौरान क्लब के संस्थापक – सावन कन्नौजिया ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्तर से जल संरक्षण की शुरुआत करनी होगी क्योंकि जब तक हम अपने कार्यस्थल से शुरुआत नहीं करेंगे तब तक कोई भी मुहिम/ अभियान सफल नहीं हो सकती। क्लब की टीम ने लोगों को ‘हर घर बचाना है जल’ का संदेश दिया और कहा कि हर घर में जल संरक्षण को बचाने के लिए प्रयास किए जाने आवश्यक हैं, चौपाल में आई महिलाओं बच्चों को यह बताया गया कि किस तरह से वें दैनिक गतिविधियों में पानी को बचा सकते हैं। अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली और यह प्रण लिया कि वे पानी की प्रत्येक बूंद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
जल चौपाल में मुख्य रूप से आज सावन कनौजिया, पीयूष शर्मा, नावेद सैफी, शुभमस सार्थक पाराशर, नीरज कुमार आदि रहे।