मेरठ-पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के (कैन्ट अध्यक्ष युवजन सभा) वामिक ज़िया द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल में आसिफ अली को (कैन्ट उपाध्यक्ष युवजन सभा) मनोनीत किया गया और पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल से जुड़ने के लिए बधाई दी और शपथ दिलाई पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के लिए पूर्ण रूप से कार्य करेंगे और पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल को मजबूत बनायेगे साथ मे मौजूद रहे (प्रदेश अध्यक्ष/संस्थापक) पंडित आशु शर्मा , (जिला अध्यक्ष) विजय ओबरॉय , (शहर कॉर्डिनेटर) मोनू अल्वी एडवोकेट , (वरिष्ठ व्यापारी नेता) सोनू अल्वी एडवोकेट , (सदस्य) बंटी भाई , (सदस्य) गुलशन भाई , (सदस्य) पारस भाई , (सदस्य) मौलाना शाहनवाज , (सदस्य) नासिर भाई , (सदस्य) शाहबाज़ भाई , (सदस्य) निकुल भाई , (सदस्य) तुषार भाई , (सदस्य) विशाल भाई , (सदस्य) अनस भाई , (सदस्य) आदिल भाई , (सदस्य) आबिद भाई आदि लोग मौजूद रहे।