मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में किशोरी के संप्रदाय विशेष के युवक से प्रेम संबंध के चलते एक महिला ने कुछ समय पहले आनन-फानन में अपनी बेटी की शादी कर डाली। मगर किशोरी अपने पति को छोड़कर चली आई। जिसके बाद परिवार वालों की सहमति से किशोरी की शादी शनिवार को उसके प्रेमी से कराई जा रही थी। मगर इसी बीच मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका फरार हो गए। वहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस शादी को ‘नाजायज’ बताते हुए कंकरखेड़ा थाने में शिकायत की है।