मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्लीमेरठ

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में मांग बढ़ी,निजी अस्पतालों में चल रहा टीकाकरण

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अब कोरोना वैक्सीन के अगले चरण के तहत 60 साल के ऊपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 60 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण के लिए ज्यादा निजी अस्पतालों को अनुमति देने का फैसला किया है.

कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना पड़ रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है. इस तरह कोरोना टीके की दो खुराक के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.

आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 10,000 निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक अस्पतालों और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पताल कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सीवीसी) के रूप में शामिल किया है. इन सभी निजी अस्पतालों की एक लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.

60 से ज्यादा उम्र वाले लोग फोन से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यदि किसी व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाना है तो सबसे पहले उसे इसके लिये रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आप खुद कोविन 2.0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

कोविन ऐप या वेबसाइट पर जा कर अपना मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और दूसरी बीमारियों से गश्त हैं तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. अब आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा, एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स लिए जा सकते हैं.

हालांकि 60 से ज्यादा उम्र वाले लोग फोन से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा. वहीं 45-60 आयुवर्ग के जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. इस कैटेगरी में 20 बीमारियों की पहचान की गई है। 60 से ऊपर के लोगों के किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान को मान्य करना होगा.

 

रीता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है कोरोना टीकाकरण।

मेरठ- देश मे चल रहे कोरोना टीकाकरण में जहां सरकारी के साथ साथ अब प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण शुरू हो गया है।
उसी के चलते कंकर खेड़ा बाईपास स्थित रीता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी कोरोना का टीकाकरण चल रहा है।
हॉस्पिटल के डायरेक्ट कपिल शर्मा ने बताया कि उनके यहां रोजाना करीब 60 लोग कोरोना का टीका लगवा रहे है। जिसमे 60 वर्ष की आयु से अधिक के नागरिक ओर गम्भीर रोग से ग्रस्त लोग शामिल है।

Related posts

रंगदारी मामले में भाजपा पार्षद और पूर्व पार्षद को कर लिया गिरफ्तार

मेधावी बेटियों की शिक्षा एवं खेल प्रतिस्पर्धाओं में उनकी भागेदारी निश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

छावनी परिषद के सामान्य निर्वाचन-2023 को संपन्न कराये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News