लखनऊ- माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी के साथ ही मुन्ना बजरंगी के इशारे पर वाराणसी में करीब आठ वर्ष पहले डिप्टी जेलर की हत्या करने वाले शातिर वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू को एसटीएफ ने प्रयागराज में उसके साथी के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया। 50 हजार का इनामी वकील पाण्डेय मुख्तार अंसारी के साथ ही मुन्ना बजरंगी व प्रयागराज के दिलीप मिश्रा गैंग का शार्प शूटर था। यह दोनों गुरुवार को प्रयागराज में किसी नेता की हत्या की योजना से आए थे। इस मुठभेड़ में दो दारोगा भी मामूली रूप से जख्मी हैं जबकि उत्तर प्रदेश एसटीएफ के डिप्टी एसपी बुलेट प्रूफ जैकेट पहले होने के कारण बच गए।
तड़के अरैल तटबंध मार्ग पर वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान अपाचे से पहुंचे दो बदमाश रोकने पर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हेंं दौड़ाया तब वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में भदोही जिले के गोपीगंज थाना बड़ा शिव मंदिर निवासी वकील पांडेय उर्फ राजू पुत्र रामसहाय और गोपीगंज खुर्द गांव निवासी अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू पुत्र हफीजुल्लाह गोली लगने से ढेर हो गया। वकील पांडेय पर विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम भी घोषित था। अमजद पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज