मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

भाजपा के भ्रष्टाचार की हुई हार, ईमानदार सरकार केजरीवाल मॉडल की हुई जीत :- अभिषेक द्विवेदी

मेरठ- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ओपी सन्त के नेतृत्व में दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी 5 में से 4 सीट जीतने पर कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में एकत्र होकर जीत का जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष ओपी संत ने कहा कि दिल्ली एमसीडी उपचुनाव की यह जीत इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली में केजरीवाल का जादू सर चढ़कर बोल रहा है जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी जी ने कहा भाजपा वालों के कारण एमसीडी का नाम महा करेप्ट डिपार्टमेंट बन गया है जनता को यह सब देखकर बर्दाश्त नही हुआ है इसीलिए भाजपा को शिखर से शून्य पर पहुंचा दिया है। दिल्ली एमसीडी के नेता सिर्फ केजरीवाल से पैसा ही मांगते रहे और दिल्ली प्रदेश सरकार ने जो उनके हिस्से की राशि थी उसे एक ₹1अदा भी कर दिया है करप्शन करने के बाद फिर बीजेपी वाले यही राग अलाप रहे हैं पैसा दो पैसा दो। जनता इस प्रकार की नीतियां कभी स्वीकार नही करती इसीलिए यह भाजपा का हुआ है। द्विवेदी ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के केजरीवाल मॉडल की जीत है आज दिल्ली ही नही पूरे देश में केजरीवाल मॉडल की मांग है और देश के किसी कोने में जाकर पूछो तो सारे लोग यही कहते है केजरीवाल मॉडल दुनिया के लिए आदर्श मॉडल है हम इस जीत पर केजरीवाल, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक, मनीष सिसोदिया , संजय सिंह जिनके नेतृत्व में एक बार पुनः बीजेपी को धूल चटा दिया है सभी को बधाई देते है और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बधाई देते है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओपी संत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुरमिंदर सिंह, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, यूथ विंग के आईटी प्रभारी सुशील पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देशवीर सिंह,केपी सोम,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव फारुख किदवई, चांद खान अनुशासन समिति अध्यक्ष, सोशल मीडिया के मंडल प्रभारी तुषार आर्य, त्रिलोक सिंह अध्यक्ष दक्षिण विधानसभा,अजय गोयल,मदन सिंह सैनी, एडवोकेट महिपाल, एडवोकेट संजय सोम, मदन सिंह मान, इकरार अहमद,रविंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से रहे।

Related posts

MIET कालेज पर हुई निखिल की हत्या करने वाले चार अभियुक्तगण गिरफ्तार

Ankit Gupta

ओंकार दत्त शर्मा को मिली प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़ दें – अंकुश चौधरी

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News