मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से “विश्व वन्यजीव दिवस” के अवसर पर गांव आजमपुर, रोहटा रोड़, मेरठ के प्राथमिक विद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के तहत क्लब की टीम ने लोगों को वन्यजीव संरक्षण के बारे में बताया, व विश्व वन्यजीव दिवस के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम के संयोजक – नावेद सैफी ने कहा कि आज बिगड़ते मौसम चक्र को देखते हुए जरूरत है कि हम पर्यावरण के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और वन्यजीवों के प्रति प्रेम भाव दर्शाएं। और कहा कि आज जल, जंगल और जमीन बचाने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि आने वाले भविष्य के लिए यह तीनों का बचा होना जरूरी है। सभी को बताया गया कि यदि वन्यजीव नहीं होंगे और उनके संरक्षण के बारे में नहीं सोचा गया तो प्रकृति चक्र बिगड़ेगा, जिससे जैव विविधता पर असर पड़ेगा। हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि वे पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अंत में सभी ने वन्य जीव संरक्षण व जल, जंगल, जमीन को बचाने की शपथ ली।
आज हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से नावेद सैफी, गौरव, वासु झर्सी, विकास चौधरी, अनस सैफी, प्रिंस, अरमान, क़ासिम खान, सुब्हान आदि मौजूद रहे।
previous post