– ग्वालीखेड़ा बालिका डिग्री कॉलेज में कैंप का तीसरा दिन
बिनौली। ग्वालीखेडा के मा अंबा बालिका डिग्री कालेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर के तीसरे दिन बुधवार को छात्राओं को विभिन्न प्रकार की क्रियाएं सिखाई गयी।
हिदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में चल रहे शिविर में स्काउट एंड गाइड के मंडल प्रभारी सचिन शर्मा ने छात्राओं को लाठी और रस्सी की सहायता से स्ट्रक्चर तैयार करना, दिशाओं का ज्ञान, लाठी और कपड़े से स्टेशन तैयार करना, वन हैंड स्टेशन, टू हैंड फ्री हैंड फॉर एंड स्ट्रक्चर ऑफ ह्यूमन एंबुलेंस का निर्माण करने सहित अनेकों क्रियाएं सिखाई। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि छात्राओं स्काउट कैम्प में सिखाई जा रही क्रियाओं का अच्छी तरह से निर्वहन करें। संस्था महासचिव डॉ. रवि पंवार, प्राचार्य डॉ.राजीव गुप्ता, प्रबंध निदेशक डा. शबाना, संजीव कुमार, डॉ गीता, डॉ. शाबरा, डॉ. सचिन, आरती, शमा आदि उपस्थित रहे।