मेरठ-मेरठ कैंट स्थित एक रेस्टोरेंट में एक बैठक वैश्य महासंघ ओर अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च को होने वाले वैश्य पारिवारिक होली मिलन समारोह को आयोजित करने हेतु सम्पन हुई।
बैठक की अध्यक्षता योगेश मोहन गुप्ता ने की व संचालन मुकेश बंसल ने किया।
बैठक में निश्चित किया गया कि पारिवारिक होली मिलन समारोह 27 मार्च 2021 को शाम 6 बजे वोल्गा फार्म चेपल स्ट्रीट मेरठ कैन्ट में आयोजित किया जाएगा।
सभा में मेरठ विभिन्न क्षेत्रों से वैश्य समाज के करीब 60 बन्धु शामिल हुए। सभी ने समारोह को सफल बनाने के लिये अपने सुभाव दिए। और निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहिनी के राष्टीय अध्यक्ष देवेंद्र गोयल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में डॉ ओ पी अग्रवाल,एम एस जैन,डॉ रामकुमार गुप्ता,अजय रस्तोगी,ब्रजभूषण गुप्ता,राज केशरी,गणेश अग्रवाल,प्रवीण जैन,अंकित गुप्ता,शशांक गुप्ता,अरुण गुप्ता,ब्रजदेव गुप्ता,मनोज गर्ग,तुषार गर्ग,सुमित बंसल,अक्षय गोयल,डॉ पूनम गुप्ता,अनुपम जैन,दीपा जैन,पार्षद शिखा सिंघल,पार्षद पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।