मेरठ- अधिवक्ता ओमकार तोमर आत्महत्या मामले में वकीलों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा। वहीं दूसरी तरफ मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक नानक चंद सभागार में हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से हडताल को 7 मार्च तक आगे बढाने का निर्णय लिया। इसके साथ-साथ 4 मार्च को कचहरी व कलक्ट्रेट में तालाबंदी की बात कही। बैठक में बार एसो0 के अध्यक्ष महावीर त्यागी, सचिव सचिन चैधरी, पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र धामा, राजेन्द्र जानी, अनिल जंगाला, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
previous post