मेरठ- गुडवीव इंडिया ट्रस्ट संस्था के द्वारा ब्लॉक माछरा के गाँव जई नंगला में नि: शुल्क नेत्र परिक्षण एंव चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक दिन में 70 ग्राम निवासियों की आँखों का जांच किया गया | शिविर में आने वाले सभी ग्राम निवासीयों का सबसे पहले हाथ सैनीटाइज कराया गया उसके बाद उनका बुखार नापा गया और रजिस्ट्रेशन कर के उनके आँखों की जांच की गयी | जांच कर रहे डाक्टर ने बताया की ज्यादातर लोगो के आँखों की रौशनी कम हो रही है | शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियों को आँखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, आँखों में होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय, और ज़रुरत पड़ने पर चश्मे का नियमित प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना था | जांच डॉ शादाब के द्वारा किया गया | फील्ड ऑफिसर वाहिद अली ने बताया की यह शिविर ग्राम वासियों की सुविधा के लिए लगाया गया और गुडवीव संस्था इस गाँव में बच्चो की शिक्षा के लिए कार्य करती है |
शिविर फील्ड ऑफिसर वाहिद अली और तवक्कुल खान की देख रेख में संपन्न हुआ | इस दौरान फील्ड फैसिलिटेटर दामिनी, अंजू शर्मा, शबनम,सचिन, रोहित और अंजू रानी का मुख्य योगदान रहा