मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

14 मार्च को हर्रा में आएंगे शिवपाल यादव, सूफी गायक सलमान अली देंगे शानदार प्रस्तुति

मेरठ- 14 मार्च को हर्रा के बिजलीघर के सामने जहां एक तरफ हिन्दू मुस्लिम सौहार्द सम्मेलन के बहाने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के घोषित प्रत्याशी अमित जानी के पक्ष में जनसमर्थन की अपील करेंगे वहीं दूसरी तरफ इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली अपने सूफियाना अंदाज में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।हिन्दू मुस्लिम एकता के इस मंच पे देश के कई अन्य धर्म गुरुओं , साधु संतों और मौलानाओं के भी आने का दावा किया जा रहा है,

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा हाल ही में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये गए युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने ये जानकारी दी। अमित जानी ने बताया कि देश मे आज हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है जिस कारण देश बर्बादी और बंटवारे के कगार पे खड़ा हुआ है, सियासी लोग अपने फायदे के लिए सदियों से साथ रहने वाले लोगो को धर्म और जाति के आधार पे बांट रहे है, क्षेत्र के लोगो की आर्थिक और कानूनी मदद करके जब वे एक नए तरीके की राजनीति की शुरुआत करने आये तो उनके विरुद्ध भी धार्मिक कट्टरता को आधार बनाकर कुछ फ़र्ज़ी वीडियो वायरल की जा रही है अमित जानी ने बताया कि सिवालखास क्षेत्र गंगा जमनी तहजीब की माटी है इसपे सौहार्द बना रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है इसीलिए वे 14 मार्च को हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देने के लिए सौहार्द सम्मेलन कर रहे है, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल यादव हर्रा आयेगे साथ ही कई धर्म गुरु मौलाना और साधु संत भी इसमें शिरकत करेंगे, अमित जानी ने बताया इस सम्मेलन में जहां देश के कई मशहूर शायर और कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे वही रियल्टी शो इंडियन आइडल में सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर राहत फतेह अली खान, कैलाश खेर तक को अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके सूफियाना सिंगर सलमान अली भी अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरेंगे। इसके अलावा अमित जानी ने कई रागिनी कलाकारों, हरियाणवी गायक अजय हुड्डा और विकास कुमार को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। सम्मेलन के आयोजन के लिए अमित जानी ने उपजिलाधिकारी सरधना से जनसभा और शिवपाल यादव जी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन मांगी है।

Related posts

मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाला 70 वर्षीय शमीम गिरफ्तार

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के चलते तेज हुए राजनीति

पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन का मूल उद्देश्य – आरती मलिक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News