मेरठ-शोभित विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवम इंजीनियरिंग विभाग ने पियर टू पियर पहल के तहत “स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम” के नाम से एक अनूठी पहल की है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थी विद्यार्थियों के बीच अपनी स्किल्स को सिखाएगा । प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों से ऐप्स एवम प्रोजेक्ट्स भी बनवाये जायेंगे ।प्रत्येक शनिवार २ घंटे ३० मिनट्स का सेशन आयोजित होता है। शुरुआती कक्षाओ में बेसिक पाइथन प्रोगरामिंग और ऐप्स डेवलपमेंट यूसिंग फ्लटर सिखाया जा रहा है । बी॰ टेक छाती सेमेस्टर के तनिष्क चंद्र बाकि विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दे रहे है। माननीय कुलपति प्रोफ. अमर प्रताप गर्ग जी ने इस अनूठे पहल की बहुत प्रशंसा की और अपना हर संभव सहयोग देने की बात कही ।
कार्यक्रम के आयोजक मिस्टर राजेश पांडेय ने बताया की इस तरह के प्रोग्राम हर साल में दो बार हुआ करेंगे और विद्यार्थी अलग अलग स्किल्ल्स पे अच्छे प्रोजेक्ट बना पाएंगे । कंप्यूटर साइंस विभाग के वभागाध्यक्ष डॉ ममता बंसल ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । सनीयर फैकल्टी डॉ विजय माहेश्वरी ने इसे विद्यार्थियों के प्लेसमेंट्स में भी बहुत कारगर बताया है । इस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में अलग अलग विभाग (कम्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर , बिओमेडिकल , मैनेजमेंट आदि ) के विद्यार्थि ज्ञान अर्जित कर रहे है । कुछ विदेशी (अफ्रीका एवम अफगानिस्तान ) छात्र भी इस प्रोग्राम में स्किलस सीख रहे है । प्रोग्राम के आरम्भ में शोभित विश्वविद्यालय के डीन डॉ शशि सिंह, रजिस्ट्रार , अविनव पाठक , पवन कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।