मेरठ- जानी ब्लाक के ग्राम पस्तरा मे वार्ड संख्या 18 की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिवालखास मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता वार्ड प्रभारी डॉ चरण सिंह लिसाडी व ब्लॉक संयोजक मुनेश बाफर रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा सिवालखास मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल ने बताया कि सभी कार्यकर्ता मेहनत कर पार्टी को विजय दिलाने का प्रयास करेंगे। बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने को लेकर चर्चा की।इस अवसर पर वार्ड संयोजक प्रदीप गेझा,मंडल महामंत्री सुशील चौहान,सेक्टर संयोजक विनय शर्मा,योगेन्द्र कुसैडी,दीपेन्द्र सारण,नरेंद्र नानू,ललित जिंदल,नवनीत गुप्ता,रामगोपाल कुसेड़ी,विपीन गर्ग,अनुज शर्मा,मांगेराम शर्मा,नरेश कुमार,विदुर चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।