मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

43 वी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नोएडा- नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित 43 वी यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का आज मुख्य अतिथि लव कुमार संयुक्त पुलिस आयुक्त नोएडा 25 मीटर शूटिंग रेंज पर निशाने लगा कर शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के करीब 3000 निशानेबाज प्रतिभाग करेगे।


आज शुभारंभ के बाद निशानेबाजों ने 10 मीटर शूटिंग रेंज पर एयर राइफल के (एनआर) ओर (आईएसएसएफ) इवेंट 25 मीटर शूटिंग रेंज पर पॉइंट 32 सेंटर पिस्तौल इवेंट व 50 मीटर शूटिंग रेंज पर राइफल 3 पोजीशन व फ्री पिस्टल का अभ्यास किया गया।

यूपीएसआरए ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ महेश्वरी का आभार प्रकट किया कि अत्यंत कम समय मे शूटिंग रेंज प्रतियोगिता हेतु तैयार कराई।

इस मौके पर इंदु प्रकाश ओएसडी, राजेश डीसीपी पुलिस,रजनीश वर्मा एसीपी,सुभाष चन्द्र मिश्रा,राजेश गुप्ता,संजय गुप्ता आदि अतिथियो के रूप में उपस्थित रहे।
मंच संचालन अरुण सिंह संयुक्त सचिव यूपीएसआरए ने किया व रामेन्द्र शर्मा महासचिव यूपीएसआरए ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पंकज श्रीवास्तव संयुक्त सचिव,शिवेंद्र मोहन कोषाध्यक्ष, प्रभाकर गुप्ता,आनंद विक्रम,विक्रांत,अंकुर, जोनी,हसन, नितिन चोधरी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नि: शुल्क नेत्र परिक्षण एंव चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

08 मार्च को जनपद में होगा घरौनी वितरण, 202 ग्रामों का पूर्ण हुआ ड्रोन सर्वे

Mrtdarpan@gmail.com

एस पी सिटी ने किया फाजलपुर पुलिस चौकी का उद्धघाटन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News