मेरठ।मेडिकल थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एक फर्जी पत्रकार की पिटाई के बाद फर्जी शाकिल पुत्र जियाउद्दीन,भवानी नगर थाना नौचंदी फर्जी पत्रकार की पिटाई कर मेडिकल पुलिस को सौंपा है। मेडिकल थाने में बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ताओ के सामने फर्जी पत्रकार ने हिन्दू लड़कियों से नाम बदलकर बातें कर रहा था।
पुलिस ने जब शाकिल के बैग की तलाशी ली तो बैग से एक जी न्यूज की आई डी,पीएम मोदी गिफ्ट मोबाइल,पिस्टल का खाली कवर, प्रेस आई कार्ड बरामद हुआ है।जो दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब रहा उसका नाम अनस इस्लामाबाद आज तक चैनल से है।जो इसके पास से प्रेस कार्ड बरामद हुआ है उस कार्ड पर मोहम्मद शयान सिद्दीकी लिखा हुआ है।आखिर इसके पास पिस्टल का खाली कवर कहाँ से आया और अपने पास क्यों रखा हुआ था।इसको 2017 में सदर थाने की पुलिस ने भी फर्जी कार्य करने के जुर्म में जेल भेजा था।जो इसने स्वम् मेडिकल पुलिस को बताया है।पुलिस की पूछताछ जारी है जो राज है वो खुलने बाकी है।