बिनौली। बाल विकास परियोजना कार्यालय बिनौली पर 11 से 14 वर्ष की किशोरियों/बालिकाओं के चल रहे वीरांगना दल सखी सहेली प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को वीरांगना दल की सखी एवं सहेली को सशक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं एनीमिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में प्रभारी सीडीपीओ कुमारी बबीता भारती ने किशोरियों को सर्वांगीण विकास, व्यक्तिगत साफ-सफाई, माहवारी प्रबंधन, शौचालय, स्वच्छ पेयजल आदि पर प्रशिक्षण दिया। अलग अलग बेच में बिनौली, पुसार, पिचोकरा, तेड़ा, रंछाड, शाहजहांपुर आदि गांवों से स्कूल नही जा रही 54 किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सुपरवाईजर अनीता रानी, जेई एमआई ब्रजपाल सिंह, शोभा, बबली ने भी किशोरियों को प्रशिक्षण दिया।