मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

दिल्‍ली में बाहर से आने वालों को दिखानी होगी रिपोर्ट, केंद्र ने 10 राज्‍यों में भेजीं टीमें

दिल्ली- देश में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को लगातार नौवां दिन रहा जब केसेज बढ़े। कोविड से मौतों की संख्‍या भी तीन दिन 100 से कम रहने के बाद, मंगलवार को 100 के पार चली गई। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़े प्रमुख अपडेट्स। भारत के तीन राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और केरल से कोविड-19 के दो नए स्‍ट्रेन मिले हैं। हालांकि केंद्र सरकार के अनुसार, अभी तक ऐसे सबूत नहीं हैं कि महाराष्‍ट्र और केरल में केसेज बढ़ने के पीछे यही स्‍ट्रेन जिम्‍मेदार हैं। दो इन वैरियंट्स के नाम N440K और E484K हैं। E484K ऐसा म्‍यूटेशन है जो शरीर के इम्‍युन रेस्‍पांस से बच जाता है जबकि N440K तेजी से इंसानी रिसेप्‍टर्स से जुड़ता है यानी ज्‍यादा तेजी से फैलता है।

 

दिल्‍ली में बाहर से आए तो दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट

देश के कुछ हिस्‍सों में कोविड केसेज में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्‍ली में सतर्कता बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, एमपी और पंजाब से दिल्ली आने वालों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। नया नियम 26 फरवरी यानी शुक्रवार की आधी रात (23.59 बजे) से लागू हो जाएगा और 15 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक लागू रहेगा

 

 

डेली एवरेज बढ़ा, सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र से

सात दिन के आधार पर डेली केसेज का एवरेज 14 फरवरी से अबतक 1,800 केसेज से ज्‍यादा की बढ़त दिखा रहा है। 14 फरवरी को जहां यह 11,430 था, वहीं मंगलवार को 13,267 हो गया। सितंबर 2020 के बाद डेली केसेज एवरेज में बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला नवंबर में देखने केा मिला था जब 19 से 24 नवंबर के बीच, छह दिन तक एवरेज बढ़ा था।

अभी तक के अपडेट के अनुसार, मंगलवार को कम से कम 13,742 नए केस सामने आए। इनमें तेलंगाना के आंकड़े शामिल नहीं हैं। तेलंगाना ने कहा है कि वह डेली केसेज की संख्‍या नहीं जारी करेगा। सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र से आए जहां 6,218 नए मामले दर्ज हुए। केरल दूसरे नंबर पर बरकरार रहा जहां से 4,034 नए मामले सामने आए। इन दो राज्‍यों को मिला दें तो देश के 75% से ज्‍यादा कोरोना केस यहीं से आए।

 

मंगलवार को कोरोना ने 100 से ज्‍यादा की ली जान

-100-

पंजाब से मंगलवार को 426 नए मामलों का पता चला जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्‍यादा है। गुजरात में भी केसेज बढ़े हैं। मंगलवार को कोविड से मौतों की संख्‍या 104 रही जिनमें से सबसे ज्‍यादा 51 मौतें महाराष्‍ट्र में दर्ज की गईं। पिछले तीन दिन से कोविड से मौतों की संख्‍या 100 से नीचे रह रही थी।

 

1.33% केसेज का चल रहा इलाज

1-33-

देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई है। इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, मृतक संख्या बढ़कर 1,56,567 हो गई है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है।

 

 

महाराष्‍ट्र के जालना के स्‍कूल-कॉलेज और बाजार बंद

केसेज बढ़ने पर जालना में स्‍कूल-कॉलेज और रात्रि त्रबाजार बंद कर दिए गए हैं।वहीं, अमरावती में सप्ताह भर का लॉकडाउन सोमवार को रात आठ बजे से शुरू हो गया और एक मार्च को सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा। विदर्भ में अकोला मंडल में सबसे ज्यादा 1392 मामले सामने आए जबकि मुंबई मंडल में 1250 मामलों की पुष्टि हुई है।

 

 

 

Related posts

यूपी में सात चरणों में चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

भारत-बायोटेक की घोषणा, जानिए राज्य सरकारों को कितने रुपए की मिलेगी कोवैक्सीन की हर डोज

मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News