मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

43 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज़ 26 फरवरी से 5 मार्च तक नोएडा में होगा

नोएडा। नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बार नोएडा स्टेडियम में 43 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियन का आयोजन किया गया है, जहां तकरीबन 2500 से अधिक निशानेबाज शिरकत करने जा रहे हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर जिले सहित यूपी के तकरीबन हर जिले से निशानेबाज अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

यूपीएसआरए के अध्यक्ष व सांसद श्याम सिंह यादव ने आज नोएडा स्टेडियम में प्रेस को बताया कि उनके दिशा निर्देशन में 43 वीं यू पी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप दि0 26 फरवरी से 5 मार्च 2021 तक नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम, नोएडा में आयोजित हो रही है।

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर जनपद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन हो रहा है जिसमें पूरे प्रदेश विभिन्न जिलों से लगभग ढाई हजार निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां नये निशानेबाजों के साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भी प्रतिभाग करेंगे।

नोएडा स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा नोयडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मी0 एयर वैपन्स , 25 मी0 पिस्टल व 50 मी0 रायफल/पिस्टल की आधुनिक रेन्ज बन कर तैयार है जो कि नोएडा यू पी के निशानेबाजों के लिए बेशकीमती उपहार है।

उन्होंने कहा कि अभी भी उत्तरप्रदेश में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा निशानेबाजों के लिए पूर्ण शूटिंग रेंज का आभाव है, इसे दूर किया जाना चाहिए।

प्रेसवार्ता में यूपीएसआरए के श्याम सिंह यादव सांसद व अध्यक्ष, प्रभाकर गुप्ता कोऑर्डिनेटर, दीपक यादव कार्यकारिणी सदस्य व सत्येंद्र कुमार,पवन सारस्वत, नितिन चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली समेत 9 राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना केस

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में लगाया एक हफ्ते का संपूर्ण कर्फ्यू

Mrtdarpan@gmail.com

गाज़ियाबाद हादसे में 18 की मौत, सीएम योगी ने कमिश्नर और एडीजी को दिए जांच के निर्देश

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News