मेरठ- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सभाजीत सिंह जी मेरठ क्षेत्र के कंकरखेड़ा, सदरपुर बहसुमा, और काशीराम कॉलोनी हापुर रोड स्थानों पर जाकर सभा को संबोधित किया और क्षेत्रवासियों से 28 फरवरी को होने वाले किसान महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सभाजीत सिंह जी ने कहा तीनों काले कृषि कानून मोदी सरकार की तानाशाही का परिणाम अब जनता ही इसे खत्म करेगी। उन्होंने कहा चंद उद्योग पतियों को फायदा दिलाने के लिए मोदी सरकार 135 करोड़ भारतीयों का गला घोट दिया। महंगाई बेकाबू हो गई है, बेरोजगारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, एक भी किए हुए वादा को निभाने में अक्षम रही है मोदी सरकार, गन्ना किसानों का भुगतान नही हो रहा है चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हूं। इन समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर चिंतन करने के बजाए किसान जो यह बिल को नही चाहता है उस पर जबरिया थोप रही है। मोदी सरकार के आज सारे मॉडल फेल हो चुके हैं देश की जीडीपी सबसे निचले पायदान में चली गई है अब देश और प्रदेश इनसे संभल नही रहा है इसलिए इन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए। और जिन लोगों ने करके दिखा दिया है उन लोगों को सत्ता सौंप देनी चाहिए। किसानों ने पूरा आश्वासन दिया है हम सभी लोग किसान महापंचायत अपने अपने साधनों से जरूर आएंगे और लोगों को अपने साथ भी लाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, प्रदेश सचिव महकार सिंह कश्यप, कैंट प्रभारी सुनील सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष सोहनवीर सिंह, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, अजय गोयल, राजेंद्र जैन, विजेंद्र पीवाल, अमित बांगड़ी, दीपक राइन,लक्ष्मी,मुनेश मुन्नी,राजदुलारी,अंजलि, सुमन,गीता गोयल आदि प्रमुख रहे।
previous post