मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

’’एकांश गौतम’’ को मिस्टर फ्रेशर एवं ’’आकांशा सरडौल’’ के सर सजा मिस फ्रेशर-2021 का ताज

वेंक्टेश्वरा में 7 नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2021’’ का धमाल


मेरठ। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित विम्स मेडिकल काॅलेज में एम0बी0बी0एस0
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के ’’ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर’’ में आयोजित फ्रेशर पार्टी ’’इन्सेप्शन-2021 का शुभारम्भ पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सौभाग्य प्रकाश, डायरेक्टर बिग्रेडियर डाॅ0 सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आपका अपने काम के प्रति निस्वार्थ समपर्ण, सेवा एवं त्याग भावना ही आपको दूसरे प्रोफेशन्स से अलग विशिष्ट स्थान दिलाती है।
चिकित्सको को लघु-नाटिका द्वारा श्रंद्धाजलि भी अ कीजिये’’ नाटिका प्रस्तुत कर ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ की मुहिम एवं महिला सशक्तिकरण’ आयो रे आयो रे महारा ढोलना, तारे गिन-गिन याद में तरे इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव पीयूष पाण्डे, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 जे0एन0 राव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरिदत्त नेमी, डाॅ0 विनोद सिंह, डाॅ0 अतुल वर्मा समेत सभी विभागो के डीन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा मौजूद रहे।

Related posts

एनवायरमेंट क्लब ने एनएसएस शिविर में लगाई जल चौपाल

Ankit Gupta

भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

तत्कालीन आयुक्त व जिलाधिकारी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News