बिनौली। पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को बिनौली थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों को गावों की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
बैठक में इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने गांवों के चौकीदारों से प्रधान प्रत्याशियों तथा उन्हें स्पोर्ट करने वाले आपराधिक किस्म के लोगों की जानकारी लेते हुये गांव की छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने हल्का प्रभारी, बीट आरक्षी या थाने पर तुरंत आकर देने के निर्देश देते। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिये जिनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो या फिर किए जाने की संभावना हो। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लाइसेंस धारकों की जानकारी लेते हुये गांव में अवैध शराब की बिक्री, अवैध शस्त्रों के निर्माण व उनके बेचे जाने की बात बिल्कुल न छिपाये जाने के निर्देश दिये। कार्य में लापरवाही बरते जाने पर उन्होंने चौकीदारों को कार्यवाही करने की भी चेतावनी भी दी है।
बैठक में हेडमोहरीर अशोक भारद्वाज, समयदीन, सत्तार, महबूब, निजामू, गुलाब, बिरेंद्र, दयाराम, बिल्लू आदि उपस्थित रहे।