जिलाधिकारी ने शस्त्र व्यवसायियों के साथ की बैठक
मेरठ- बचत भवन में शस्त्र व्यवसायियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने पंजीकृत शस्त्र व्यवसायियों से कहा कि वह अपना रिकार्ड अद्यतन रखें तथा नये कारतूस देने से पूर्व आम्र्स लाईसेंसी से पूर्व में निर्गत कारतूस का ब्यौरा भी लें। उन्होने कहा कि सभी शस्त्र व्यवसायी शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देषो का पालन करते हुये शस्त्र व कारतूस देे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह सहित शस्त्र व्यवसायी उपस्थित रहे।