– गांव में साफ सफाई न होने से लगे गंदगी के अंबार
बिनौली- बिनौली गांव में सफाई नहीं होने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुये हैं। नालियों में जमा गंदा पानी रास्तों में बह रहा है। तमाम दिक्कतों का सामना कर ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।
प्रदेश सरकार गांवों को साफ सुथरा रखने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को साफ सुथरा बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही लेकिन बिनौली गांव के हालात ऐसे है कि सफाई कर्मचारियों के न आने से सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गली मोहल्ले में जगह जगह कुड़े के ढेर लगे हुये है। नालियों में जमा गंदा पानी रास्ता पर बह रहा है। गंदगी की वजह से गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का डर भी ग्रामीणों को सता रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार बार विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को गुस्साये ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर बिनौली ब्लॉक मुख्यालय पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। चेतावनी देने वालों में राकेश जैन, रवि भाटिया, बिट्टू पंडित, नंन्दू, सतीश, पप्पी शर्मा, पालो आदि शामिल है।