मेरठ- सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बचाने के लिये दिन में हजारों चार पहिया वाहन सिवाया- भराला झाल से होकर निकलते है। जिस कारण ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है और टोल को भी लाखों रुपये रोज का नुकसान होता है।
शनिवार-रविवार को टोल पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है जिस कारण आज चार पहिया वाहन चालकों ने सिवाया ओर भराला गांव की गलियों में भी जाम लगा दिया जिससे सभी ग्रामीण परेशान है।
ग्रामीण अमित चौधरी ने बताया अब तक सिर्फ भराला झाल से सिवाया होकर निकल रहे थे मगर आज तो भराला गांव में जाम देखने को मिला जिससे सभी परेशान है।
टोल बचाने के लिये झाल के रास्ते निकलने वाले वाहनों से रोजाना सड़क हादसे भी होते है जिस कारण झाल रोड पर भी जाम लगा जाता है। आज गांव की सभी गलियों में भी चार पहिया वाहन चालकों ने जाम लगा दिया है जबकि टोल प्लाजा पर किसी भी लाइन में जाम नही लगा है।