मेरठ- ए टू जेड कॉलोनी सिवाया ग्रीन पैराडाइज पार्क में निशुल्क आंखों की जांच एवं फिजियोथैरेपिस्ट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रही मालिनी त्रिवेदी,विशिष्ट अतिथि रही डा.पुष्पा सिंह, कार्यक्रम का आयोजन मांडवी सेवा समिति की डॉक्टर अरुण यादव के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला ने किया इस दौरान 135 मरीजों की आंखों की और शरीर के अन्य अंगों की जांच की गई और मुफ्त में दवाई दी गई इस दौरान मौजूद रहे रघु नर्सिंग होम से वरिष्ठ डॉ विजय शर्मा, वरिष्ठ डॉक्टर रिचा शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ अरुणा यादव, डॉ विभा गुप्ता, डॉक्टर बृजेश त्यागी, डॉ उमंग,डॉ अपर्णा यादव, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर मुकुल ,विमल, गौरव चौहान विमला देवी आदि मौजूद रहे।