मेरठ- दौराला ग्राम विकास खेलकूद समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह पनवाड़ी गांव में एक दौड प्रतियोगिता का आयोजित की गई। प्रतियोगिता में दर्जनों से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि सीमा प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विजेता धावकों को पुरस्कृत किया।
समिति अध्यक्ष बिट्टू ने बताया कि 1600 मीटर दौड प्रतियोगिता में सरधना के खेडा गांव निवासी कुलदीप ने प्रथम, मेरठ के आकाश ने द्वितीय और सरसवा के गुड्डू और जैनपुर के ललित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भराला निवासी कोच मनीष सिवाच ने सीटी बजाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। मुख्यातिथि सीमा प्रधान, समाजसेवी संजय पनवाड़ी,सतकुमार प्रजापति मुदित शर्मा, गौरव,अजनेश आदि ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओ के निखारने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन समिति द्वारा किया जाता रहेगा। राहुल, मनजीत, आतोष,कार्तिक, गौरव, राहुल, अतुल,आदिल,रजत आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।