मेरठ दर्पण-शामली जनपद में 55 घण्टो का लॉक डाउन काफी सफल सिद्ध हुआ।कोरोना महामारी में सरकार का आदेश है शनिवार – रविवार बाजार बंद रहेंगे।इसी के तहत आज शनिवार के दिन शामली के रोड व बाजारो का हमारे शामली सवाददाता ने जायजा लिया। रोड पर इक्का दुक्का वाहन नजर आए।लोग मास्क लगाये देखे गए।दूध,ब्रेड, दवाई की दुकाने खुली रही।बाजारो में सुनसान माहौल व खाली सड़के कह रही कि बाजारों के बन्द होने से वीरानी बन जाती है।ये 55 घन्टे का लॉक डाउन काफी परेशानी वाला होता है।सामान मिलना ऐसे में मुश्किल होता है।एक बात और हे कि शामलीं की गली मोहल्लों की दुकाने खुली 55 घण्टे में भी बराबर रहती है।पुलिस को अंकुश लगाना चाहिये।ताकि कोरोना न बढ़े लग़ाम लगे।