मेरठ- डी एम जी इंटर कॉलेज डोरली में मेरठ एग्रो कम्पनी ने त्रिवेणी संगम पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम।में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल,सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने विद्यायल परिसर में त्रिवेणी( नीम, पीपल तथा बरगद) के पौधे लगाए।
पर्यावरण की शुद्धि के लिए इन तीनो पोधो का संगम अति उत्तम माना गया है।
विद्यायल परिसर में ग्यारह त्रिवेणी लागए गए। मेरठ एग्रो के सुशील चौहान ने बताया कि एक लाख त्रिवेणी लगाने का उनका लक्ष्य है जो पूरे देश मे लगाए जाएंगे।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ कृष्ण कुमार,अमित चतुर्वेदी,नीरा तोमर,किशन पाल सिंह,मनीष धवन आदि मौजूद रहे।