मेरठ-थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा ब्रांड प्रोडक्ट इंडिया टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तगण 1. अनिल सैनी पुत्र नौबत सिंह निवासी प्राइमरी स्कूल के पास गोलागढ़ थाना टीपी नगर मेरठ 2. अरिहंत जैन पुत्र दिनेश जैन निवासी राजकमल एनक्लेव दिल्ली रोड थाना परतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लुइस फिलिप(LP) एलेन सॉली व पीटर इंग्लैंड कंपनी के कुल 160 पीस डुप्लीकेट शर्ट बरामद की गयी है। इस संबंध में थाना टीपी नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।