आरआरटीएस के स्टेशन के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि को किसानो से वार्ता कर करें जल्द से जल्द अधिग्रहीत-जिलाधिकारी
मेरठ – जनपद में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। आज जिलाधिकारी के0 बालाजी ने अधिकारियों के साथ आरआरटीएस/मैट्रो के बनाये जाने वाले स्टेषनों के स्थानो व दौराला में बनाये जाने वाले यार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देषित किया कि अधिग्रहीत की जानी वाली भूमि को किसानो से वार्ता कर जल्द से जल्द अधिग्रहित किया जाये ताकि केन्द्र व प्रदेष सरकार की महत्वपूर्ण आरआरटीएस/मैट्रो परियोजना का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों के साथ आरआरटीएस/मैट्रो के बनाये जाने वाले स्टेशनो के स्थानो परतापुर, भूड़बराल, मोदीपुरम, मेरठ सैन्ट्रल व मेरठ दक्षिण आदि स्टेशनो का निरीक्षण किया व दौराला में बनाये जाने वाले यार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होने अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि को किसानो से वार्ता कर अधिग्रहीत करने के लिए निर्देषित किया। उन्होने कहा कि आरआरटीएस के कार्यों में कोई विलंब न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।