एस्रो के तत्वाधान में हुई गोष्ठी
बिनौली: कमाला के श्री अशोक विद्यालय इंटर कालेज में गुरुवार को स्वयंसेवी संगठन एस्रो के तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी एवं प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने पयावरण सुरक्षा से जुड़े क्विज में प्रतिभा दिखाई।
गोष्ठी में पर्यावरण से जुड़ी संस्था एस्रो के निदेशक सजंय राणा ने कहा कि प्रकृति हमे जीवन देती है। नदी, नीर ओर नारी का जहां सम्मान होगा वहां विकास होगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प कराया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पीतम सिंह वर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति और संस्कारों को जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान हुई क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 11 के हर्ष प्रथम, कक्षा12 के रवि द्वितीय, साक्षी तृतीय रही जबकि खुशी सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। विजेता पेतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य सतेंद्र तोमर, रोशन प्रताप, जयवीर सिंह, सुधीर, सुभाष, रमेशचंद, जितेंद्र सहरावत, बिजेंद्र सिंह, पवन कुमार, रिजवान, संदीप, अंकित, नोनिन्द कुमार आदि मौजूद रहे।