मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ महायज्ञ सम्पन्न

सिद्धगुरू महाराज ने दिया श्रद्धालुओं को आशीष

बिनौली: जिवाना के नीलकंठ आश्रम में अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे पांच दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ का मंगलवार को राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर धर्मलाभ उठाया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को उपदेश देते हुए सिद्धगुरु महाराज ने कहा कि गुरु परमार्थ व ज्ञान के द्वारा शिष्य को सही राह दिखाकर सही मार्ग प्रशस्त करता है। हम सबको अपने कर्म व्यवहार से सबको राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए यही राष्ट्रधर्म है। निरंतर पवित्र हृदय से यज्ञ में आहुति देकर राष्ट्र के विकास की कामना करना ही हमारा परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने हमे मानव जीवन श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया है। सत्संग करना चाहते हो कण कण में परमात्मा को अनुभव कर सत्य मार्ग का अनुसरण करें। आचार्य अमित शास्त्री ने सत्संग में आने से शुद्ध हो विचार व आचार्य अंकुर भारद्वाज में न मिलेगा ये दोबारा जन्म भजन प्रस्तुत किया। आचार्य चंद्रमणि ने सस्वर वेदपाठ किया। हाईकोर्ट प्रयागराज न्यायाधीश अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला जज विकास बालियान, सभासद रवि रुहेला, डॉ. राजबीर सिंह, राममेहर हेवा, पूर्व सीओ धर्मबीर मलिक, कैप्टन नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related posts

आईआईटी जैम में तान्या का हुआ चयन

पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौकीदारों की बैठक बुलाई

यज्ञ कर किया नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News