मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार आठवें हफ्ते का आयोजन

मेरठ- संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार आठवें हफ्ते का आयोजन आज एचपी पेट्रोल पंप, दिल्ली चुंगी, एचडीएफसी बैंक के पास, देहली रोड पर आज दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया । इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है । फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन किड्स गार्डन प्ले स्कूल के संस्थापक शिक्षाविद और समाजसेवी, रोटरी क्लब, प्रभात के अध्यक्ष संजय शर्मा जी के द्वारा आयोजित किया गया ।संजय शर्मा  ने यह आयोजन अपने पिता स्वर्गीय श्री ईश दत्त शर्मा और माता स्वर्गीय श्रीमती विमला शर्मा जी की स्मृति में आयोजित किया, इस आयोजन में चावल, मटर, आलू से तैयार पुलाव के प्रसाद का वितरण लगभग 550 लोगों में किया गया । अन्न सेवा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले संजय शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए क्योंकि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य बहुत ही जरूरी है । किड्स गार्डन प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या  सारंग शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन में सहभागी बनना बहुत ही प्रेरणादायक है । युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर प्रसाद का वितरण करना धर्म की सेवा है । एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह एक पवित्र संकल्प है और इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं। अंग्रेजी साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार डा.पीके वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से जुड़ कर सेवा करना प्रेरणा देता है । इस अवसर पर प्रशांत कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, संजय शर्मा, सारंग शर्मा, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, युवराज भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related posts

कल मेरठ आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आवंटी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन के इण्डेन्ट के अनुसार गन्ना उठान के दिये गये निर्देश

Ankit Gupta

बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,केंद्र सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News