वेंक्टेश्वरा में बसंतपंचमी पर माँ सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
मेरठ। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव व आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। अपने सम्बोधन में प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि आज शिक्षा एवं देश दोनो के लिए ऐतिहासिक दिन है। बसन्तोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ0 राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, विकास कौशिक, अरुण गोस्वामी, डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 संजय तिवारी, ब्रजपाल, दीपक कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।