मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

कंकर खेड़ा बाईपास स्थित रिसोर्ट में होगी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की किसान महापंचायत

मेरठ- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मेरठ में आकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 28 फरवरी दिन रविवार “किसान महापंचायत ” पर आगमन को लेकर परतापुर का मैदान, शताब्दी नगर का मैदान, नौचंदी का मैदान, अम्बेडकर कालेज का मैदान तेजगढ़ी, सुभारती का मैदान और संस्कृति होटल और रिजॉर्ट का मैदान आदि विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के उपरांत संस्कृति होटल एंड रिजॉर्ट को किसानों के आगमन को लेकर सबसे उपयुक्त पाया जिसे प्रदेश और जिले के साथियों से सलाह मशविरा करने के बाद फाइनल कर दिया। संस्कृति होटल एवं रिजॉर्ट के प्रबंध निदेशक से अनुमति प्रदान करने के उपरांत जिला अध्यक्ष ओपी सन्त ने आज ही अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर मेरठ के यहां अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जिला अध्यक्ष ओपी संत एवं जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी को दिशा निर्देश दिया कि मेरठ जिले की सारी टीम के साथ मीटिंग कर गांव गांव किसानों के बीच जाकर संवाद स्थापित करें । उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यकर्ता की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मेरे द्वारा स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  सभाजीत सिंह के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी, प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी, प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नवाब सोनी , अनुशासन समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उपाध्यक्ष इंजीनियर हैदर, प्रदेश सचिव मनीष सिंह,प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुरविंदर सिंह,मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला अध्यक्ष  ओपी संत,जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, एस के शर्मा, विनोद हिंद, सुमेर सिंह धार आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

Related posts

शुभ योग में सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का आयोजन

Mrtdarpan@gmail.com

सुभारती अस्पताल के कोविड वार्ड में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा शोभा यादव रहीं

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News