मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सुभारती विश्वविद्यालय मे बसंतोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलिज, डेन्टल कॉलिज, लॉ कॉलिज, पत्रकारिता कॉलिज सहित सभी संकायों एवं विभागों में मॉ सरस्वती की पूजा की गई। इसी क्रम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग में ’बसंतोत्सव’ 2021 के रूप हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डा. मुक्ति भटनागर ने कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, फाइन आर्ट कॉलिज के प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा एवं विभागाध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति नीता गुप्ता जिला अध्यक्षा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, पं0 सत्यप्रकाश मिश्रा प्रख्यात गायक ग्वालियर घराना तथा निर्देशक श्री साईं संगीत प्रशिक्षण संस्थान मेरठ, श्रीमति रिचा शर्मा निर्देशक शिवांगी संगीत महाविद्यालय मेरठ को पौधा देकर उनका स्वागत किया गया।

संगीतिक कार्यक्रम मे सर्वप्रथम नन्ही बच्ची कृष्णनंदनि ने अपनी प्रथम मंचीय कथक प्रस्तुति में तीनताल में रंगमंच का टुकड़़ा और अन्य कुछ टुकड़ों की प्रस्तुति दी। कृष्णनंदनि की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात बी.पी.ए. कथक की छात्रा श्रुति गोयल व छात्र अंकित कुमार ने कथक नृत्य में सरस्वती स्तुति बाद पंचम सवारी में परंपरागत कथक नृत्य शैली के अर्न्तगत तोडे टुकडे, चाला, तिहाई़ परन आदि प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग गायन की पूर्वछात्रा किरन ने बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है, इस पर अपना सूक्ष्म विचार रखा। परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग गायन के विद्यार्थी रजत, अलिमा, आलिया, किरन, नितिन कपिल ने राग बसंत मे निबद्ध शिव स्तुति तथा साथ में त्रिवट प्रस्तुत किया। सभी ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा। इसके उपरान्त बी.पी.ए. गायन प्रथम वर्ष की छात्राओं अलिमा व आलिया ने एक गीत की सात सुरों का बहता दरिया प्रस्तुति दी जो राग यमन मे निबद्ध था। इसके पश्चात् श्रेया सक्सैना ने राग बसंत निबद्ध ठुमरी पिया संग खेलूं होरी पर कथक नृत्य का अभिनय पक्ष पर भावाभिनय प्रस्तुत किया। तदुपरान्त परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग कथक के छात्र अनुभव व सृष्टि ने कृष्ण स्तुति प्रस्तुत की जिसे सभी ने सराहा। सांगीतिक कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग गायन के छात्रों रजत, अलिमा आलिया किरन नितिन कपिल ने बसंती देशभक्ति गीत बसंती चोला रंग डालो प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डा. मुक्ति भटनागर व विश्वविद्यालय के कुलपति डा.वी.पी.सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा भेंट किया इसके उपरान्त परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग की विभागाध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का दिन कलाकारों के लिए एक विशेष दिन है इस दिन अपने वाद्यों व घुंघरूओं की पूजा करते है तथा माँ सरस्वती से संगीत मे सिद्धि प्राप्त करने का आर्शीवाद पाते है।

इस अवसर पर ललित कला संकाय द्वारा छमाही प्रकाशित शोध पत्रिका आर्ट फ्रेगरेंस का भी विमोचन हुआ। गौरतलब है कि इस पत्रिका में देश भर के विद्वानों द्वारा कला व संगीत विषय पर आधारित शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।

मंच का सफल संचालन संगीत विभाग की प्राध्यापिका डा. प्रीति गुप्ता ने किया। साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डा. पिन्टू मिश्रा ने सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग को बधाई दी। बसन्तोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन करने मे परफॅार्मिंग आर्ट्स विभाग के सभी शिक्षको डा. आकांक्षा सारस्वत, अभिषेक मिश्रा, निशि चौहान,  श्वेता भारद्वाज , ईषा श्रीवास्तव व छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह, फाइन आर्ट्स कॉलेज से डा. पूजा गुप्ता, विधि खण्डेलवाल, डा. साधना, डा. अंशु श्रीवास्तव, सोमवित मुखर्जी, कविता गुप्ता तथा अन्य शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related posts

साजिद कुरैशी बने उपजा के सरधना तहसील अध्यक्ष

नए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संभाला कार्यभार

उत्तराखंड आपदा के संबंध में जनपद में संचालित हुआ नियंत्रण कक्ष, प्रशासन ने जारी किये नंबर

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News