मेरठ- यथार्थ के सारथी संस्था व मेरठ व्यापार मंडल ने कंकर खेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को किया सम्मानित।
कंकर खेड़ा थाना अध्यक्ष तपेश्वर सागर जिन्होंने एक बेसहारा बच्चे अनमोल जो 14 वर्ष का है जिसके का पिता एक रोड एक्सीडेंट में देहांत हो गया व माँ मानसिक रोगी है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस बच्चे सहारा देकर इंसानियत की मिसाल कायम की है जिसका पता जब यथार्थ के सारथी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी को चला तो उन्होंने अपनी टीम के साथ जा कर तपेश्वर सागर को सम्मान चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व उनके इस मानवता से परिपूर्ण कार्य की सराहना की। मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल, जिला प्रमुख शैंकी वर्मा ने अपना सहयोग दिया ।
इस अवसर पर मनोज शर्मा सार्थक कंसल,अंकित अहलावत,साहिल सिरोही अभिषेक, महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा ,कोषाध्यक्ष कविता चौहान, कार्यालय प्रभारी प्रथम चौहान,युवा अध्यक्ष राहुल धवन,युवा उपाध्यक्ष नितिन और उपस्थित रहे।