विनायक विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी “उड़ान” का आयोजन
मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ संस्थान में सोमवार को नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । इस शानदार आयोजन का शीर्षक रहा उड़ान 2021। कार्यक्रम में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से शुभारंभ किया गया इसके बाद प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल द्वारा वेलकम स्पीच में कार्यक्रम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कुछ छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया तो वहीं छात्रों ने मातृभूमि के नाम अपनी देशभक्ति व देश प्रेम का अदम्य साहस प्रस्तुत किया। बीसीए विभाग द्वारा प्रस्तुत पुलवामा अटैक पर आधारित कार्यक्रम, उड़ान 2021 का मुख्य कार्यक्रम रहा जिसने “डिपार्टमेंट ऑफ़ द डे” की ट्रॉफी अपने नाम की। इसी के साथ खेल और अकादमिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले और संस्थान के लिए मेडल लाने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया जो मुख्यतः तीन चरणों में विभाजित रहा। प्रथम इंट्रो राउंड, द्वितीय प्रॉप राउंड व फाइनल टैलेंट राउंड। प्रत्येक छात्र छात्राओं ने सवालों के जवाब में अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। छात्राओं में मिस फ्रेशर बी लिब से ज्योति, मिस पर्सनैलिटी बी एड से प्रिया व मिस इंटेलीजेंट बी एड से नेहा रही। छात्रों में मिस्टर फ्रेशर बी बी ए से आकाश, मिस्टर पर्सनैलिटी बी बी ए से यश व मिस्टर इंटेलीजेंट बी पी इ इस से रोहन रहे। संस्थान के चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर ने समस्त छात्र छात्राओं को कार्यक्रम की बधाई दी व भविष्य में कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर ख़ुशी प्रकट की। निदेशक विकास कुमार व डीन एकता सिंधु ने भी समस्त नवागंतुक छात्र छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष प्रेरणा तलवार ने किया।