मेरठ- वास शूटिंग इंस्टीट्यूट रोहटा रोड की दूसरी शाखा का शुभारंभ आज ओम नगर कंकर खेड़ा में संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल,पूर्व पीपीएस दिनेश भारद्वाज,डॉ सन्दीप त्यागी क्रीड़ा भारती मेरठ,पार्षद राजेश खन्ना,मंत्री संयुक्त व्यापार संघ मेरठ संजीव जिंदल ने फीता काटकर ओर निशाना लगाकर किया।
वास शूटिंग इंस्टिट्यूट के निर्देशक विवेक आत्रे शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के निशानेबाज देश का नाम पूरी दुनिया मे चमका रहे है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश व मेरठ के निशानेबाजों ने भी मेरठ का नाम देश और दुनिया मे कायम किया है। खिलाड़ियों को अच्छा माहौल ओर बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरधना रोड कंकर खेड़ा ओम नगर में आज दूसरी शाखा का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान ललित सिरोही,कर्नल सन्दीप मित्तल,चन्दकान्त त्यागी,अमोल प्रताप सिंह,डॉ प्रदीप तोमर,मुकेश कुमार,प्रथम अग्रवाल,मनीष चोधरी,अंकित गुप्ता,उर्वशी चोधरी आदि मौजूद रहे।