मेरठ- राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में वात्सल्य पैलेस बागपत मे मेरठ और बागपत जनपद के ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या मे युवा,मातृशक्ति ब्राह्मण भाईयों की गरिमामय उपस्थिति रही और राष्ट्रीय मंत्री पंडित आदेश फौजी सरूरपूर खुर्द ने अपने विचार रखते हुये गरीब ब्राह्मण बच्चीयों की शादी,शिक्षा ,किसी भी प्रकार से पीडित ब्राह्मण परिवारों की मदद करने का संकल्प लिया और समाज के लिये हमेशा तन,मन,धन से सर्मपित रहने की बात कही और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने अपने विचार रखते हुये समाज के मान सम्मान के लिये किसी भी मदद के लिये तैयार रहने की बात कही और मेरठ और बागपत की जिला कार्यकारिणी की धोषणा की और नियुक्ति पत्र सौपा उपरोक्त कार्यक्रम मे पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित ,पूर्व विधायक मुकुल उपाध्य ,भाजपा के अग्रज नेता नीरज शर्मा ,कांग्रेस,सपा,बसपा,लोकदल के कई ब्राह्मण नेता मौजूद रहे उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे भारतीय मतदाता संघ के पदाधिकारायों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा और महासचिव वैध सुरेश कुमार का जोरदार स्वागत किया व विजय शर्मा,राहुल शर्मा,योगेश गोस्वामी, आजाद मलिक,अंकित शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे ।