मेरठ- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा हापुर रोड स्थित जीजीआईसी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी चाहिए इस विषय पर छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया । पर्यावरण एवं स्वछता क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के मन से परीक्षा संबंधित डर और शंकाये दूर करना है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी मेहनत और समझदारी से करे, तनाव बिल्कुल भी ना लें।

साइकैटरिस्ट डॉक्टर कमलेंद्र किशोर ने बताया परीक्षाओं के समय संतुलित आहार ग्रहण करें।
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ विभा नागर ने बताया परीक्षा देते समय छात्रों को अपना आत्मविश्वास मजबूत रखना चाहिए।
साइकाइट्रिक सोशल वर्कर डॉ विनीता तिवारी ने बताया परीक्षा कक्ष मैं जाते समय परीक्षा संबंधित सामग्री अपने साथ लेकर जाएं प्रश्नों के उत्तर सोच समझ कर दें उत्तर देते समय जल्दबाजी ना करें।
मेरठ कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मंजू गुप्ता ने बताया परीक्षा देते समय मार्क्स की चिंता ना करें।
मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया परीक्षार्थी को रात को समय से सोना चाहिए और सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करनी चाहिए।
प्राचार्य डॉक्टर पूनम गोयल ने कहा परीक्षाओं से छात्रों को कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए इमानदारी से परीक्षा दे और परिणाम की चिंता ना करें उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गीता सिरोही, प्रिंस अग्रवाल ,विपुल सिंघल, मंजू गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे।