मेरठ- यह मेरठ का प्रसिद्ध नौचंदी मेला लगने वाला स्थल नौचंदी ग्राउंड है। यहां पर प्रतिवर्ष मेला लगाया जाता है जिसको लगाने की जिम्मेदारी 1 साल जिला पंचायत तथा दूसरे साल नगर निगम की होती है। पूरे साल इस भूमि का रखरखाव कौन करेगा इसकी जिम्मेदारी किसी की नहीं है । अभी कुछ ही दिनों बाद यहां पर नौचंदी मेला लगने वाला है और यहां पर हाल यह है कि डेयरी वालों ने अपनी भैसे यहां पर बांध रखी है। जो नगर निगम शहर से डेरिया बाहर निकालने की बात करता है उसी नगर निगम की जगह पर यहां पर सैकड़ों की तादाद में भैसे बंधी हुई है।
यहां पर जो निर्माण हुआ है उस में मेले के समय व्यापारी अपनी दुकान लाकर लगाते हैं । मेले के समय यहां पर भरपूर रौनक रहती है। यह निर्माण इतना जर्जर हो चुका है कि मेले के समय में कभी भी कोई हादसा हो जाए बड़ी बात नहीं होगी जरूरत है इस निर्माण की जांच करा कर इस को ध्वस्त कर दोबारा बनाए जाने की। किसी भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में जिम्मेदारी कौन लेगा।