मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन स्वरोजगार संगम में किया विभिन्न लाभार्थियों को ऋण वितरण

मेरठ दर्पण- मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन कार्यक्रम में प्रदेश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुद्रा योजना आदि में ऑनलाईन ऋण वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 02 माह में ऋण वितरण के लक्ष्य पूर्ण कर दिये जाने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर सीएम ने ओडीओपी योजनान्तर्गत 13 जनपदो के काॅमन फैसीलिटी सेन्टर का शिलान्यास/लोकार्पण किया।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम अनिल ढींगरा द्वारा ओडीओपी योजनान्तर्गत उक्त योजनाओं में चैक वितरण करते हुये शुभकामनाएं दी गयी। लाभार्थियों से जिलाधिकारी द्वारा संवाद करते हुये किसी भी समस्या के निवारण हेतु उपायुक्त उद्योग से संपर्क करने हेतु कहा गया। उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल ने बताया कि जनपद मेरठ में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में धर्मवीर सक्सैना को रू0 10.00 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रभजिन्दर कौर को रू0 25.00 लाख, ओडीओपी में अक्षत मित्तल को रू0 50.00 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में चिराग को रू0 02.00 लाख, आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत श्री राजकुमार एवं कर्मपाल को रू0 10-10 हजार के चैको का ऋण वितरण डीएम द्वारा एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग रजनीश राॅय, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सहायक आयुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ कोरोना अपडेट

“हर्षोल्लास से मनाया भारतीय योग संस्थान का 55वा योग दिवस”

मेरठ में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News