मेरठ दर्पण- मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन कार्यक्रम में प्रदेश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुद्रा योजना आदि में ऑनलाईन ऋण वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 02 माह में ऋण वितरण के लक्ष्य पूर्ण कर दिये जाने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर सीएम ने ओडीओपी योजनान्तर्गत 13 जनपदो के काॅमन फैसीलिटी सेन्टर का शिलान्यास/लोकार्पण किया।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम अनिल ढींगरा द्वारा ओडीओपी योजनान्तर्गत उक्त योजनाओं में चैक वितरण करते हुये शुभकामनाएं दी गयी। लाभार्थियों से जिलाधिकारी द्वारा संवाद करते हुये किसी भी समस्या के निवारण हेतु उपायुक्त उद्योग से संपर्क करने हेतु कहा गया। उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल ने बताया कि जनपद मेरठ में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में धर्मवीर सक्सैना को रू0 10.00 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रभजिन्दर कौर को रू0 25.00 लाख, ओडीओपी में अक्षत मित्तल को रू0 50.00 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में चिराग को रू0 02.00 लाख, आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत श्री राजकुमार एवं कर्मपाल को रू0 10-10 हजार के चैको का ऋण वितरण डीएम द्वारा एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग रजनीश राॅय, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सहायक आयुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
previous post