मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

गोलाबढ गांव में सफाई कार्य हुआ सुरु

मशीन के द्वारा हो रही तालाब की सफाई, बहुत जल्द निर्माण विभाग भी कराएगा सड़क निर्माण सुरु

मेरठ-  रोहटा रोड पर वार्ड 22 के गोलाबढ गांव में नगर स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह के निरीक्षण के बाद दिन बृहस्पतिवार को सफाई अभियान शुरू हुआ जिसमें कंकरखेड़ा डिपो के चीफ डिपो प्रभारी विनोद चौधरी, सफाई निरीक्षक विपिन चौधरी, सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व डिपो लिपिक राजेश कुमार व अन्य सफाई कर्मचारियों सहित मौके पर पहुँचे और मशीन के द्वारा तालाब से कुछ मलबा निकालने का कार्य सुरु कराया। सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों को भी खोला गया सभी मौजूद नगर निगम अधिकारियों के द्वारा विचार विमर्श कर इस समस्या को निपटाने हेतु पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों से गांव के लोगों की खूब नोकझोंक हुई और सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था न होने के कारण खूब खरी-खोटी भी सुनाई गई देखने में यह भी आया है कुछ दिन पहले तालाब के पास एक रास्ते का निर्माण शुरू होना था किन्हीं कारणों से वह निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जिस कारण यहां अव्यवस्था फैली हुई है तालाब के पानी की उचित जल निकासी न होना भी बाधक बनी हुई है नगर निगम निर्माण विभाग की घोर लापरवाही भी इसमें सामने आई है गौरतलब है केवल साफ सफाई होने से ही व्यवस्था नहीं बनेगी नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति को देखना पड़ेगा और जरूरी निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने पड़ेंगे जिसमें नालियां और पुलिया का निर्माण होना भी अति आवश्यक है दिन शुक्रवार को भी अतिरिक्त मशीनें मंगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा मौके पर मौजूद भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा से ग्रामीणों ने मांग रखी की गोलाबढ गांव में स्थित होली चौक के पास पिछले कई महीनों से गंदा पानी अटा पड़ा है नालियां सब चोक है जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है एक महिला ने बताया पिछले कुछ दिनों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी नही आ रही है। ग्रामीणों का कहना है सफाई के नाम पर केवल लीपापोती हो रही है जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीणों के साथ दुष्यंत रोहटा ने मौके पर मौजूद नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ होली चौक की स्थिति को भी देखा और मौके पर मौजूद नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारियों से सारी समस्याओं से निजात दिलाने की तत्काल मांग की । दुष्यंत रोहटा का कहना है किसी भी सूरत में ग्रामीणों को इस नरक से मुक्ति दिलवाने का काम करेंगे। नगर निगम निर्माण विभाग अपने स्तर से होने वाले निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से ध्यान आकर्षित करें अन्यथा इस बारे में नगर आयुक्त मेरठ से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुलाकात करेगा
क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार का कहना है हम इस प्रकरण से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त मेरठ को सौंपेंगे और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा ने किया यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का आयोजन

Ankit Gupta

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

Ankit Gupta

आप ने जिला पंचायत प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News