मेरठ दर्पण-एनवायरमेंट क्लब के द्वारा अपने अभियान ‘चलो मिलकर एक पौधा रोपें’ के तहत गॉडविन गोल्ड कोस्ट, रोहटा रोड के पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें सहजन, अमरुद, कनेर आदि के पेड़ लगाए गए। क्लब के संस्थापक – सावन कनौजिया ने बताया कि वर्तमान में चल रहे अभियान “चलो मिलकर एक पौधा रोपें” के तहत क्लब हर वर्ष सघन वृक्षारोपण करता है, जिसके तहत आज यह वृक्षारोपण किया गया है और कहा कि आज बढ़ती आबादी, औद्योगिकरण के चलते यह बहुत जरूरी है कि हम वृक्षों को लगाएं और ना केवल लगाएं उनकी देखभाल भी करें। हमेशा प्रकृति से लेने की प्रवृत्ति को हमें छोड़ कर उसे वापस देने की प्रवृत्ति भी अपने अंदर लानी होगी। सावन ने आगे बताया कि हर वर्ष की तरह आगामी ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक नताशा सिंह रहीं और उन्होंने कहा कि क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय है एवं वे भी इन पेड़ों का ध्यान रखेंगी। अंत में सभी ने धरा को हरा बनाने के संकल्प और प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली और धरा को हरा बनाने के लिए पार्क के आस-पास कॉलोनी वासियों को प्रेरित भी किया।
आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक – सावन कन्नौजिया, सचिव – प्रतीक शर्मा, नताशा सिंह, आशी जैन, विशाल कनौजिया, सार्थक पाराशर, आरिन मुख्य रूप से मौजूद रहे।