मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

गोलाबढ गांव में गंदगी और जलभराव से जीना हुआ नरक

पिछले कई महीनों से गंदगी में जीने को मजबूर है ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा नगर निगम से कई बार शिकायत के बाद भी नही पहुचे अधिकारी

ग्रामीणों के बीच पहुँचकर दुष्यंत रोहटा ने देखा ग्रामीणों का दर्द

जलभराव

मेरठ- रोहटा रोड नगर निगम के वार्ड 22 में स्थित गोलाबढ गांव में कम्युनिटी हॉल के पास गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं क्षेत्र का सारा कूड़ा इकट्ठा कर नगर निगम के सफाई कर्मचारी कम्युनिटी हॉल के पास पिछले कई सालों से डाल रहे हैं। क्षेत्र में उचित कूड़ेदान की व्यवस्था न होने से सफाई व्यवस्था चरमरा रही है जिससे चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध फेल रही है इसी गंदगी के पास गोलाबढ गांव का तालाब भी स्थित है जिसकी पिछले दशकों से सफाई न होने के कारण तालाब भी लबालब भरा हुआ है सभी नालियां चोक हैं गांव में जाने के दो प्रमुख रास्ते गंदे पानी से अटे पड़े हैं ग्रामीण उसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं रास्ते में गंदा पानी भरा होने से क्षेत्र के निवासी गोकुल विहार कॉलोनी से होकर गुजर रहे हैं। दिन मंगलवार को एक बार फिर विवश होकर ग्रामीण सुनील वर्मा, राजन, अनिल सैनी , सनी सैनी, गंगा देवी, उर्मिला सैनी, संतोष, कमला, जयवती, मूर्ति, धर्मपाल, सुभाष , सुशील , प्रवेश, सरोज देवी, सुखबीर , कृष्णा, लोकेश , मधुबाला , सोनू , श्याम सिंह , भीम , सुरेश, आदि गंदगी और जलभराव के पास इकट्ठा हुए और अपनी समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता दुष्यंत रोहटा को बुलाया और कहा पिछले कई महीनों से हमारे बच्चे और हम इस गंदगी में जीने को मजबूर है कई बुजुर्ग महिलाएं इस रास्ते पर चोटिल भी हुई है बच्चों का निकलना दूभर हो गया है ग्रामीण आए दिन चोटिल हो रहे हैं जब गांव की महिलाओं ने दिन बुधवार को नगर निगम का घेराव करने की बात कही तो दुष्यंत रोहटा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस समस्या से पूर्ण निजात दिलाई जाएगी ग्रामीणों के सामने दुष्यंत रोहटा ने नगर आयुक्त मनीष बंसल को फोन कर समस्या से अवगत कराया और कहां इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिए दुष्यंत रोहटा का कहना है किसी भी सूरत में ग्रामीणों को इस नरक से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। जनता के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से से भी की जाएगी । नगर निगम के अधिकारी दिन बुधवार को मौका स्थल पर नहीं पहुंचते हैं तो दिन बृहस्पतिवार को सैकड़ों ग्रामीण नगर निगम का घेराव करेंगे।

Related posts

मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए पदयात्रा

आनन्द मिश्रा’’ को मिस्टर फ्रेशर एवं ’’कोलकाता की सुहरित हल्धर’’ के सर सजा मिस फ्रेशर-2022 का ताज

Ankit Gupta

दो पक्षों मे वर्चस्व को लेकर धांय-धांय, वीडियो वायरल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News