मेरठ- सिवाया टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आरटीओ प्रवर्तन राजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, एआरटीओ दिनेश कुमार ,सिवाया ग्राम प्रधान जितेंद्र विहान,श्री मल्लू कन्या इंटर कॉलेज मटौर प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर की उपस्थिति रही ।
वैभव शर्मा परियोजना महाप्रबंधक वेस्टर्न यूपी. टोल बे लिमिटेड ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर टोल प्लाजा की टीम विभिन्न विभिन्न जगह पर जाकर सड़क नियमों के प्रति आसपास के गांववासियों को और टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन चालकों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक कर रही है ।
कंपनी के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज सिवाया टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेल्थ चेकअप का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों और वाहन चालकों का हेल्थ चेकअप किया गया जिसमें सीएचसी दौराला की टीम ने हेल्थ चैकअप किया। इस दौरान साथ रहे मेंटेनेंस जीएम बृजेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, मनिंदर विहान, अनुज कुमार, अश्वनी चौहान,आलोक पांडे, अमित मलिक, शैलेंद्र ,मनोज तेवतिया, प्रमोद ,राहुल,ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।